भोपाल । 20 जनवरी, (प्योरपॉलीटिक्स)
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का कार्य सुचारू है। प्रारंभिक 02 दिनों में प्रदेश में 150 केन्द्रों पर 18 हजार व्यक्तियों को वैक्सीन लगाया गया। सभी पूर्णत: स्वस्थ हैं तथा कहीं से भी किसी प्रकार के ‘साइट इफैक्ट’ की कोई सूचना नहीं है।
मुख्यमंत्री चौहान आज मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति तथा कोरोना टीकाकरण के कार्य की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान आदि उपस्थित थे।
भोपाल में औसत 80 नए प्रकरण प्रतिदिन
कोरोना की जिलेवार समीक्षा में पाया गया कि भोपाल में 80 नए प्रकरण प्रतिदिन का औसत है, इंदौर में 50 प्रकरण प्रतिदिन का तथा ग्वालियर में 19 प्रकरण प्रतिदिन का औसत है। आज के नए प्रकरणों में भोपाल में 60, इंदौर में 38, जबलपुर में 26, बैतूल में 21, खरगौन में 10 तथा रतलाम में 10 मरीज पॉजीटिव आए हैं।
सप्ताह में 04 दिन टीकाकरण
प्रदेश में कोरोना टीकाकरण सप्ताह में 04 दिन सोमवार, बुधवार, गुरूवार और शनिवार को किया जा रहा है। प्रथम दो दिनों 16 एवं 18 जनवरी को 18 हजार लोगों को वैक्सीन लगाया गया तथा 20 जनवरी को दोपहर तक 06 हजार व्यक्तियों को वैक्सीन लगाया गया।
वैक्सीन के 04 लाख 31 हज़ार डोज और प्राप्त
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के पर्याप्त डोज प्राप्त हो गए हैं। पूर्व में प्रदेश को ‘कोविशील्ड’ के 05 लाख 6 हजार डोज प्राप्त हुए थे, अब 04 लाख 31 हजार डोज और प्राप्त हो गए हैं।
02 सप्ताह में हो जाएंगे 450 केन्द्र
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य सुलेमान ने बताया कि अभी प्रदेश के 150 टीकाकरण केन्द्रों पर कोरोना वैक्सीन लगाया जा रहा है। आने वाले 02 सप्ताह में प्रदेश के 450 स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोरोना टीकाकरण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
Also Read- Promotion for government servants: पात्र शासकीय सेवकों को शीघ्र दी जाए पदोन्नति
Also Read-Eight IAS transfers: आठ आईएएस के तबादले
Also Read-Illegal liquor business: अवैध शराब का व्यवसाय पूरी तरह समाप्त किया जाये
Also Read-मुख्यमंत्री चौहान ने म.प्र. जल निगम के संचालक मंडल की बैठक ली