तेहरान । जून 28, (प्योरपॉलीटिक्स)
ईरान की राजधानी तेहरान में शुक्रवार को एक धमाका हुआ था। शनिवार को धमाके की सैटेलाइट तस्वीर सामने आने के बाद विश्लेषकों का कहना है कि वहां ईरान का सीक्रेट मिसाइल प्रॉडक्शन सेंटर है। धमाका एक टनल में हुआ है, जहां ईरान छिपा कर मिसाइल तैयार करता है।
शुक्रवार को धमाके की घटना के बाद से एकबार फिर से ईरान के परमाणु प्रोग्राम को लेकर बहस तेज हो गई है। इस घटना के बाद ईरान सरकार की तरफ से असामान्य प्रतिक्रिया आ रही है, जिससे शक गहराता जा रहा है।
इस बात को समझने की जरूरत है कि जहां यह धमाका हुआ है वह एरिया ईरान के लिए संवेदनशील जगहों में एक है। करीब दो दशक पहले इसी एरिया में इस्लामिक रिपब्लिक ने हाई एक्सप्लोसिव परमाणु हथियार टेस्ट किया था।
यह धमाका ईरान के अल्बरोज माउंटेन में हुआ है। स्टेट टीवी के मुताबिक, धामके के बाद आकाश में बहुत ऊंचाई तक धुंआ फैल गया था। बाद में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता दाउद आबदी का बयान आया। उन्होंने बस इतना कहा कि यह गैस लीकेज की घटना थी। इसमें किसी की जान नहीं गई है। उन्होंने पहाड़ी क्षेत्र को सार्वजनिक जगह बताया।